राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक में नामांकन के लिए सेकंड काउंसिलिंग की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। 9 अगस्त तक छात्रों को रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग का मौका दिया गया है।
बीसीईसीई की ओर से जारी सूचना के अनुसार 19 जुलाई से 25 जुलाई के बीच पहले काउंसिलिंग के लिए जिन छात्रों ने अभीतक अपना रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग नहीं किया है, वे 9 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं लेकिन पाठ्यक्रम का विकल्प कम दिये हैं वे अभ्यर्थी भी फिर से दोबारा पाठ्यक्रम व संस्थान के विकल्प में परिवर्तन करा सकते हैं। पहले चरण में जिन्हें सीट मिल चुका है उन्हें इस प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर नहीं होगा।
इसके अलावा बीसईसीई ने कहा है कि जिन छात्रों ने पहले चरण की काउंसिलिंग में गलती से इकोनोमिकली बैकवर्ड कैटेगरी में हां भर दिया है, वे भी अपने यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगइन कर उसे सुधार सकते हैं। बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों में भी सुधार किया जा सकता है।
ये है शिड्यूल
- रजिस्ट्रेशन व च्वाइसफ फिलिंग- 7 से 9 अगस्त तक
- सीट एलॉटमेंट-11 अगस्त
- रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्टिंग -12 से 14 अगस्त तक