तीन तलाक व हलाला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाली संभल की महिला समीना के घर पर पर कुछ लोगों ने हमला कर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की।
हमलावरों ने याचिका को लेकर समीना को भी बुरा-भला कहा और परिवार को यहां न रहने देने की धमकी दी। समीना के भाई ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
समीना इन दिनों दिल्ली में रहती है, जबकि उनका परिवार संभल के मोहल्ला हातिम सराय में रहता है। समीना द्वारा तीन तलाक व हलाला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किए जाने के बाद से मोहल्ले में कुछ लोग परिवार के दुश्मन बन गए हैं।
समीना के भाई मोहम्मद फहीम का कहना है कि वह शुक्रवार को दोपहर बाद तीन बजे अपने घर पर सो रहा था तभी मोबीन व कुछ अन्य लोग घर में आ घुसे।
उन्होंने उसे लाठी डंडों से मारना पीटना शुरु कर दिया। पत्नी उसे बचाने के लिए आई तो उसे भी बुरी तरह से पीटा गया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग इकटठा हुए और परिवार को बचाया।
फहीम ने सीओ सुदेश कुमार से मिलकर घटना की जानकारी दी। सीओ के निर्देश पर पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया कि फरार लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द हो जाएगी।
साजिश के तहत मेरे घर पर हमला कर भाई व भाभी के साथ मारपीट कर मुझे डराने का प्रयास किया गया है। इससे पहले ऐसे ही लोग दिल्ली में मेरे ऊपर भी दो बार हमला करा चुके हैं, मगर मैं इनसे डरने वाली नहीं हूं। तीन तलाक व हलाला पर अब इनके पास कोई जवाब नहीं है तो वे गुंडागर्दी पर उतर रहे हैं।