इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने नया अपडेट जारी कर दिया है जिसकी मदद से चार लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। लेकिन, लाइन और पॉपकॉर्न एप की मदद से 200 लोग एक साथ ग्रुप वॉयस चैट कैसे कर सकते हैं।
व्हाट्सएप का अपडेट
इंस्टैंट मैसैजिंग एप Whatsapp के मुताबिक वीडियो कॉलिंग का ये फीचर लाइव कर दिया गया है। अब ये दुनिया भर के iOS यूजर और एंड्रॉयड यूजर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। गौर करने वाली बाद यह है कि वीडियो कॉलिंग फीचर तकनीक दुनिया के लिए नया फीचर नहीं है क्योंकि ग्रुप वीडियो कॉलिंग की सुविधा कई एप देते हैं।
200 यूजर कर सकते हैं ग्रुप कॉल
पॉपकॉर्न बज और लाइन एप एक ही कंपनी लाइन कॉर्पोरेशन के एप्लीकेशन है। इन एप के जरिए यूज एक साथ 200 लोगों को वॉयस ग्रुप कॉल में शामिल कर सकते हैं। टीचर्स और स्टूडेंट के किसी भी जरूरी ग्रुप कॉन्फ्रेंस के लिए यह एप एक बेहतरीन विकल्प है।
कैसे करें इस्तेमाल
इस एप को इंस्टॉल करने के बाद कॉन्टेक्ट के विकल्प पर जाएं। जिन लोगों के फोन में यह एप है उनके सामने एप से कॉल करने का विकल्प आएगा। अतिरिक्त यूजर को जोड़ने के लिए ‘प्लस’ के चिह्न का इस्तेमाल करें। एप में ऑनलाइन यूजर की फोटो के ऊपर हरा डॉट दिखेगा।