फिल्म संजू में संजय दत्त के जीवन के कई अहम पहलुओं को राजकुमार हिरानी ने बहुत ही बखूब दिखाने की कोशिश की है। इसमें संजय दत्त की भूमिका में नजर आ रहे हैं रणबीर कपूर। फिल्म में रणबीर की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ हो रही हैं। उधर फिल्म जहां दर्शकों को खूब पसंद आ रही है वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी फिल्म देखने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म और रणबीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उधर, संजय दत्त के खास दोस्त सलमान खान इस फिल्म को बिल्कुल देखना नहीं चाह रहे हैं। खबरों की मानें तो संजय दत्त ने सलमान से कई बार फिल्म देखने की रिक्वेस्ट कर दी है। लेकिन सलमान ने अभी तक फिल्म नहीं देखी है। एक टाइम में दोनों बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। लेकिन कुछ समय से दोनों के रिश्तों के बीच खटास पड़ गई है।
वैसे, सलमान इन दिनों अमेरिका में अपनी फिल्म दंबग टूर में बिजी हैं। इसलिए सलमान ‘संजू’ देखने के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि सलमान फिल्म में रणबीर कपूर होने के कारण भी फिल्म देखना नहीं चाह रहे। दोनों के बीच रिश्तों में खटास तब आई, जब कैटरीना कैफ रणबीर के प्यार में पड़कर सलमान को छोड़कर चली गई थीं। तभी से दोनों के बीच ठनी पड़ी है। और अब तो ये सलमान और रणबीर के फैंस भी जानते हैं। फिल्म रिलीज से पहले सलमान ने ये तक कह दिया था कि, ‘संजय की बायोपिक में संजय से बेहतर काम कोई और कर ही नहीं सकता।’ अब देखना ये है कि सलमान की संजय से ये नाराजगी कब तक रहती है। क्या सलमान अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर संजू देखेंगे और रणबीर की तारीफ करेंगे? ये सवाल हर फैन के दिमाग घूम रहा है।