थाईलैंड के फुकेट में नाव डूबने से एक की मौत

थाईलैंड के फुकेट में नाव डूबने से एक की मौत

थाईलैंड के पर्यटक द्वीप फुकेट में समुद्र में तेज हवाओं के कारण एक नाव डूब गई। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और दर्जनों चीनी पर्यटक लापता हैं। रात होने के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया है।

फुकेट में आपदा निवारण कार्यालय ने बताया कि ‘दि फीनिक्स नाम की नाव जिस वक्त डूबी उस वक्त उसमें 90 लोग सवार थे जिनमें से ” आधे लोगों को बचा लिया गया। नाव स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे कोह राचा से फुकेट लौट रही थी।

गुरूवार की देर शाम समुद्र से एक शख्स का शव निकाला गया जिसने ‘ दि फीनिक्स  नाव के लोगो वाली लाइफ जैकेट पहन रखी थी। यह पता नहीं चला है कि नाव में सवार लोग पर्यटक थे या नहीं लेकिन यह क्षेत्र विदेशों से आने वाले पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। फुकेट के गवर्नर नोराफट प्लोदथोंग ने कहा , ”53 लोग लापता हैं। उन्होंने कहा , ” हमने बचाव कार्य रोक दिया है। हम सुबह में फिर इसे शुरू करेंगे।

टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि कई पर्यटक कंबलों में लिपटे हुए हैं जबकि कई महिलाएं रो रही हैं और डॉक्टर घायलों के इलाज में जुटे हैं।
खुद को कप्तान बताने वाले सोमजिंग बूनथम ने कहा कि समुद्र में तूफान आने से यह घटना हुई। उसने कहा कि नाव करीब पांच मीटर ऊंची लहरों की चपेट में आ गई जिससे नाव पर पानी भर गया , जिसके बाद उसने चेतावनी दी कि वे लाइफ जैकेट पहन लें और हवा भरकर चलने वाली छोटी नौका तैया कर लें।

बूनथम ने कहा , ” इसलिए मैंने उनके पास एक शख्स को लाइफ जैकैट पहनाने के लिए भेजा। वे सभी चीनी सैलानी थे … दो फरंग (पश्चिमी देश के नागरिक के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला स्थानीय शब्द) को छोड़कर।

गवर्नर नोराफट ने कहा कि फुकेट के अधिकारियों ने बुधवार को मौसम के बारे में चेतावनी जारी कर लोगों को आने वाले तूफान के बारे में सतर्क किया था। उन्होंने कहा , ” आज शाम हवाएं काफी तेज चल रही थीं।  उन्होंने कहा कि समुद्र में अब भी दस नाव फंसी हुई हैं।

आपदा निवारण विभाग के एक अधिकारी ने कहा , ” कल हमने तेज हवाओं और तूफान की चेतावनी जारी की थी।  उन्होंने कहा कि करीब 20 लोग अब भी समुद्र में फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसी इलाके में एक अन्य घटना में 39 लोगों को लेकर जा रही सेनेरिटा नाम की नौका भी डूब गई।

शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया कि सभी यात्रियों को समुद्र से बाहर निकाल लिया गया लेकिन अधिकारी विस्तृत ब्यौरा नहीं दे सके।  थाईलैंड में 12 लड़कों और उनके फुटबॉल कोच के एक गुफा में फंसे होने को लेकर यह देश पूरी दुनिया में सुर्खियों में बना हुआ है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up