ENG vs IND Recordbook:

ENG vs IND Recordbook:

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज के पहले ट्वंटी20 मैच में भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। भारत की जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव और लोकेश राहुल। कुलदीप ने पांच विकेट झटके, तो वहीं राहुल ने सेंचुरी ठोकी। इन दोनों ने मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। इन दोनों के अलावा महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली ने भी अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड किया।

मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर के आंकड़े भी चौंकाने वाले थे। इंग्लैंड और भारत के बीच हुए इस मैच में बने सभी रिकॉर्ड्स के बारे में हम आपको बताते हैं।

धौनी निकले कामरान अकमल से आगे

इस मैच में धौनी ने दो स्टंपिंग की। इस तरह से टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 33 स्टंपिंग हो गई हैं। धौनी ने पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अकमल के नाम 32 स्टंपिंग दर्ज हैं।

भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में पांच या इससे अधिक विकेट लेने वाले कुलदीप महज तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले युजवेंद्र चहल (6/25) और भुवनेश्वर कुमार (5/24) ऐसा कर चुके हैं। कुलदीप ने इस मैच में 24 रन देकर पांच विकेट लिए। कुलदीप ने बेस्ट फिगर के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। टी20 इंटरनेशनल में चाइनामैन गेंदबाज का बेस्ट बॉलिंग फिगर इससे पहले 21 रन देकर चार विकेट था, जो कुलदीप ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में बनाया था।

विराट कोहली ने 22 गेंद पर 20 रनों की पारी के दौरान टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस पारी के दौरान विराट ने 2000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए। विराट को इस पारी में 2000 रन पूरे करने के लिए आठ रनों की जरूरत थी। विराट टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट ने महज 56 पारियों में ये कारनामा किया। इससे पहले ब्रेंडन मैक्कलम ने 66, मार्टिन गप्टिल ने 68 और शोएब मलिक ने 92 पारियों में 2000 का आंकड़ा छुआ था। टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रनों का रिकॉर्ड भी विराट के नाम ही है। विराट ने 27 पारियों में ये कारनामा किया था।

आगे जानें राहुल के नाम कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ा.

राहुल ने 54 गेंद पर 101 रनों की नॉटआउट पारी खेली। राहुल ने इस दौरान 10 चौके और पांच छक्के जड़े। ये टी20 इंटरनेशनल में राहुल का दूसरा शतक था। राहुल से पहले रोहित शर्मा भी टी20 इंटरनेशनल में दो सेंचुरी ठोक चुके हैं।

टी20 इंटरनेशनल में टारगेट का पीछा करते हुए दो सेंचुरी लगाने वाले राहुल दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up