BSNL ने लॉन्च किया शानदार प्लान,

BSNL ने लॉन्च किया शानदार प्लान,

टेलिकॉम सेक्टर की कंपनी Jio ने जब से अपने प्लान सस्ते देने शुरू किए थे, इसके बाद से ही अन्य कंपनियों ने भी अपने अपने प्लान्स के दामों में कटौती शुरू कर दी थी। अब इसी कड़ी में सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भी एक शानदार प्लान लॉन्च किया है। BSNL ने यह प्लान अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया है।

BSNL के इस प्लान की कीमत 1,999 रुपये है। इसके तहत यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है।  कुल डाटा 728 जीबी होगा। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस आदि भी दिए जा रहे हैं। वहीं, इस प्लान की वैलिडिटी जानकारी आप चौंक जाएंगे।

BSNL 1999 Plan में वैलिडिटी एक साल की दे रहा है। यानी कि यूजर्स को 365 दिनों तक रोजाना दो जीबी डाटा समेत अन्य फायदे मिलते रहेंगे। हालांकि, कंपनी इस प्लान में अन्य फायदे नहीं दे रही है, जैसे पीआरबीटी आदि। कंपनी ने इस प्लान को अभी चेन्नई और तमिल नाडु में लॉन्च किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL का यह प्लान 25 जून से यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगा। वहीं, इसी साल 22 सितंबर के बीच यूजर्स इस प्लान का रिचार्ज करा सकेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up