थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में गुरुवार से शुरू होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म एकेडमी (आईफा) पुरस्कारों में सदाबहार अभिनेत्री रेखा मंच पर 20 साल बाद परफॉर्म करती नजर आएंगीं। आईफा के 19वें संस्करण के भव्य आयोजन के लिए आयोजकों ने 2,000 सीटों वाले सियाम निरामित थिएटर को चुना है। रेखा का नाम परफॉर्मर्स में आने के बाद से आईफा को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
आईफा के रेड कार्पेट पर रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, कृति सैनन, बॉबी देओल और नुसरत भरुचा जैसी फिल्मी हस्तियां नजर आएंगी लेकिन मंच पर रेखा की प्रस्तुति निश्चित रूप से आकर्षण का केंद्र होगी। रितेश देशमुख और करण जौहर इस अवार्ड शो की मेजाबनी करेंगे।
पिछले साल भी करण जौहर ने आईफा अवॉर्ड्स की मेजबानी की थी। पिछले साल ही इन अवॉर्ड फंक्शन में अपने ‘नेपोटिज्म रॉक्स’ (परिवारवाद) मजाक के चलते करण जौहर, सैफ अली खान और वरुण धवन सुर्खियों में छाए रहे थे।
इस साल की बात करें तो ‘रेस 3’ में अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आए बॉबी देओल भी इस बार यहां परफॉर्म करते नजर आएंगे। बॉबी ने इस बारे में कहा कि मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर रोमांचित हूं। मेरे लिए आईफा में सात साल बाद परफॉर्म करना कुछ ऐसा है, जिसका मैं इंतजार कर रहा था। मेरी पहले की फिल्मों के गानों और ‘रेस-3’ के गानों पर मैं परफार्म करूंगा। आईफा समारोह 24 जून तक चलेगा।