रेलवे की कंसल्टेंसी कंपनी राइट्स का IPO आज खुलेगा

रेलवे की कंसल्टेंसी कंपनी राइट्स का IPO आज खुलेगा

सरकार रेलवे की सलाहकार कंपनी राइट्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज लेकर आ रही है। इसके लिए मूल्य दायरा 180 से 185 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इससे 460 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। इसके अलावा सरकार की रेलवे के दो सार्वजनिक उपक्रमों आरवीएनएल और आईआरएफसी को जुलाई-सितंबर तिमाही में सूचीबद्ध करने की योजना है।

अधिकारी ने बताया कि राइट्स के निर्गम के बाद सरकार जुलाई-सितंबर तिमाही में दो और सार्वजनिक उपक्रमों को सूचीबद्ध कराने की प्रकिया पर आगे बढ़ेगी। राइट्स के आईपीओ में सरकार 12 प्रतिशत हिस्सेदारी या 2.52 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी। इनमें से 12 लाख शेयर कर्मचारियों को बेचे जाएंगे। आईपीओ 20 जून को खुलकर 22 जून को बंद होगा।

इसके बाद निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के रडार पर विशेष इकाई आरवीएनएल है। मर्चेंट बैंकरों ने सुझाव दिया है कि आरवीएनएल की सूचीबद्धता से पहले आडिटरों की रिपोर्ट का इंतजार किया जाए। इसके अलावा इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड (आईआरएसफसी) का आईपीओ लाने का भी सरकार का इरादा है। आरवीएनएल के आईपीओ से 500 करोड़ रुपये और आईआरएफसी के निर्गम से 1,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up