अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गेंद से छेड़छाड़ के मामले में श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल को सजा सुना दी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में चंडीमल पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा था। चंडीमल ने अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने बॉल टेम्परिंग नहीं की। आईसीसी ने उन्हें बॉल टेम्परिंग का दोषी करार दिया था और कहा था कि टेस्ट मैच के बाद इस मामले में आगे कुछ बताया जाएगा।
सोमवार को वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ और मंगलवार को आईसीसी ने सजा सुनाते हुए चंडीमल पर एक टेस्ट मैच का बैन लगा दिया है। इसका मतलब चंडीमल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। सेंट लूसिया टेस्ट के बाद हुई सुनवाई में श्रीलंकाई टीम मैनेजमेंट और मैच अधिकारियों के सामने वीडियो साक्ष्य पेश किए गए। चंडीमल ने स्वीकार किया कि उन्होंने मुंह में कुछ डाला था, लेकिन वो बता नहीं सके कि वो क्या था।
आईसीसी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने आचार संहिता के तहत चंडीमल को अधिकतम सजा सुनाई। आपको बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के तीन क्रिकेटरों पर बॉल टेम्परिंग के चलते बड़े बैन लगाए गए। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का जबकि कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया गया।