पार्टी से बगावती तेवर अपना रखे भाजपा सांसद शत्रुघ्नन सिन्हा ने एक बार फिर दल व सरकार की नीतियों के खिलाफ बोला। मंगलवार को फतुहा के सुकुलपुर में सांसद कार्यकर्ता जनसम्मेलन में कहा कि अगर सच बोलना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। हमारा सच बहुतों को चुभता है। मुझे टिकट मिलेगा कि नहीं, इसकी परवाह नहीं है पर चुनाव पटना साहिब से ही लड़ूंगा।
शत्रुघ्नन ने कहा कि मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं लगे, अब तक बेदाग हूं। अब तक जब भी बोला, देशहित में बोला। नोटबंदी पर बोलने वाला पहला शख्स था। जीएसटी रात के बारह बजे पार्लियामेंट के बंद हॉल में आया, मानो देश को दूसरी बार आजादी मिली हो। मैंने इसका भी विरोध किया, क्योंकि छोटे व्यापारियों को कितनी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं, यह सभी जानते हैं। मैं सभी दलों में लोकप्रिय हूं और सभी दल के लोग मुझे प्यार करते हैं।
राजद नेता तेजस्वी यादव पर कहा कि वे युवा नेता हैं और वर्तमान से अधिक मैं भविष्य में उनकी छवि देखता हूं। खुले मंच पर कहा कि मुझे कभी भी टिकट नहीं दिया गया, बल्कि मैंने खुद टिकट लिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोशन राजा व संचालन रंजीत गुप्ता ने किया। मौके पर पूर्व विधायक डॉ. विनोद यादव, रामसिंहासन यादव, प्रमोद यादव, गौरीशंकर सिंह, अरविंद यादव, सूर्यकांत सिंह, सतीश यादव, शर्मानंद पांडेय समेत कई लोगों ने भी विचार रखे।