पुलिस की स्पेशल विंग की गुंडई का वीडियो वायरल

पुलिस की स्पेशल विंग की गुंडई का वीडियो वायरल

स्पेशल पुलिस ऑफिसर टीम खुद खुलेआम गुंडई पर उतारू है। खुद को कानून से ऊपर समझने वाली यह टीम कब किसे पीट दें, किसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करे, किसी को बेइज्जत कर दे पता नहीं। शहरी पुलिस की इस विशेष शाखा की हरकतों से अजिज आ गए हैं। टीम की कारगुज़ारियों का एक वीडियो वायरल हुआ है, जो मंगलवार  की देर रात सिनेमा चौराहे का है।

दरअसल, हरदोई पुलिस अधीक्षक की ओर से कई साल पहले पुलिस की मदद के लिए एक टीम बनाई गई थी, जिसे एसपीओ यानी स्पेशल पुलिस ऑफिसर के रूप में जाना जाता है। यह टीम इन दिनों पुलिस की मदद के बजाय ठेले खोमचे वालों से जबरन वसूली, गुंडई और मारपीट पर आमादा हैं। सिनेमा चौराहे पर हलवाई का ठेला लगाने वाला एक शक्स जिसका बेटा दीपू, जो कि एसपीओ है, एक ग्राहक से किसी बात पर झगड़ा कर रहा था।

बात गाली-गलौज से लेकर मारपीट तक पहुंच गई और हलवाई और उसके एसपीओ बेटे ने ग्राहक को बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसे देखकर चौराहे पर तैनात और दो सिपाही भी आ गए और उन्होंने बीच-बचाव करके पीड़ित व्यक्ति को घर भेजा, लेकिन एसपीओ की गुंडई इस कदर बढ़ी है कि पुलिस की मौजूदगी में भी वह सख्श को पीट और बेइज्जत कर रहा है। इस वीडियो के जारी होने के बाद मित्र पुलिसिंग पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इस मामले में सभी पुलिस अधिकारी सीधे तौर पर बोलने से बच रहे हैं। कप्तान का कहना है वीडियो देखें बगैर कुछ नहीं कह सकते। मामला संज्ञान में आया है जांच कराई जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up