संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू काफी सुर्खियों में है। बीते दिनों रिलीज हुए फिल्म को ट्रेलर के बाद से संजू को लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है। फिल्म में रणबीर की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन लगता है बॉलीवुड के दबंग को रणबीर के एक्टिंग कुछ खास पसंद नहीं आई। जी हां, जब सलमान से फिल्म संजू में रणबीर की एक्टिंग को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि फिल्म के आखिरी हिस्से में खुद संजय दत्त को काम करना चाहिए था। दंबग का ये कमेंट सलमान को कुछ खास पसंद नहीं आया और उन्होंने सलमान की इस बात का जवाब देते हुए कहा, ‘ऐसा कभी नहीं हुआ है कि किसी शख्स ने अपनी बायोपिक में खुद काम किया हो। ऐसा करने से किरदार का इफेक्ट खत्म हो जाता है।’
इतना ही नहीं, रणबीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुझे पता है कि मेरी तुलना संजय दत्त से की जाएगी, इसलिए मैंने अपने रोल को लेकर कड़ी मेहनत की और किरदार के साथ पूरी तरह इंसाफ करने की कोशश की। लोग मुझे भले ही 40 साल के संजय दत्त के रूप में देखें या फिर 20 साल के, लेकिन उन्हें देखते हुए ऐसा लगना चाहिए कि वे एक एक्टर को देख रहे हैं, जो संजय दत्त का रोल निभा रहा है। ये बात बिल्कुल सच है कि मैं दूसरा संजय दत्त नहीं बन सकता। बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म संजू 29 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में परेश रावल सुनील दत्त की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं नरगिस का रोल निभा रही है मनीषा कोइराला।
वहीं, सलमान इन दिनों अपनी फिल्म रेस-3 की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म ने तीन दिन में ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और 100 करोड़ क्लब में एंट्री करते हुए 106.47 करोड़ की कमाई कर ली है।