ऑडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रूपर्ट स्टैडलर को पैतृक कंपनी फॉक्सवैगन के डीजलगेट उत्सर्जन घोटाले से जुड़े मामले में संदिग्ध धोखाधड़ी के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। जर्मनी के अभियोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह स्टैडलर के घर पर छापेमारी करने वाले म्यूनिख के अभियोजकों ने कहा कि गिरफ्तारी वॉरंट सबूतों को छिपाने के मामले में जारी किया गया है।
पिछले साल पैरेंट कंपनी फॉक्सवैगन अपनी डीजल गाड़ियों के प्रदूषण स्तर को छिपाने के लिए सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल की दोषी पाई गई थी वहीं अब धोखाधड़ी का यह नया मामला उसकी ऑडी कार पर लग रहा है। बीते महीने ऑडी के सीईओ रूपर्ट स्टैडलर ने माना था कि ऑडी ए6 और ए7 मॉडल की 60,000 कारों में प्रदूषण के स्तर को छिपाने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है।
फॉक्सवैगन पर लगा था जुर्माना
साल 2015 में एक अमेरिकी एजेंसी ने फॉक्सवैगन की कारों में गड़बड़ी पकड़ी थी। कंपनी ने भी माना था कि प्रदूषण जांच को चकमा देने के इरादे से उसने 1.1 करोड़ कारों के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की थी। जर्मनी अथॉरिटीज ने फॉक्सवैगन पर डीजल एमिशन स्कैंडल मामले में 1 अरब यूरो (करीब 1.18 अरब डॉलर) का जुर्माना लगाया था। जिसके बाद कंपनी ने आधिकारिक माफी भी मांगी थी।