…और पहले ही मैच में सच हो गई ‘बिल्ले’ की भविष्यवाणी

…और पहले ही मैच में सच हो गई ‘बिल्ले’ की भविष्यवाणी

मेजबान रूस ने गुरुवार को2021 फीफा वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले ही मैच में सऊदी अरब को 5-0 से करारी मात दी। हालांकि इस मैच से पहले ही किसी ने नतीजे की भविष्यवाणी कर दी थी और हुआ भी वैसा ही। ओपनिंग मैच में रूस की जीत के साथ इस विश्व कप के खास बिल्ले ‘अकिलिस’ की पहली भविष्यवाणी भी सही हो गई है।

आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप में रूस का एक बेहद खास बिल्ला भविष्यवाणी कर रहा है। अकिलिस नाम के इस बिल्ले ने बुधवार को मैच से एक दिन पहले खास अंदाज में भविष्यवाणी करते हुए बताया था कि रूस पहला मैच जीतने वाली है। आज के इस मैच के नतीजे भी रूस के पक्ष में आए हैं। अब अकिलिस की पहली बात सच होने के साथ ही ये उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले मैचों में उसकी भविष्यवाणी काफी चर्चा में रहने वाली है।

इस तरह अकिलिस ने चुना था विजेता
आपको बता दें कि कल अकिलिस ने खास कार्यक्रम के दौरान ओपनिंग मैच के विजेता की भविष्यवाणी लोगों के सामने की। वो दो देशों के झंडों के सामने बैठा रहा फिर जाकर अंत में रूस के ध्वज के सामने बैठ गया। आपको याद होगा कुछ इसी तरह से 2010 वर्ल्ड कप में ऑक्टोपस पॉल की भविष्यवाणी काफी हिट रही थी। ऑक्टोपस पॉल ने उस फीफा वर्ल्ड कप में 13 मैचों में भविष्यवाणी की थी, जिसमें फाइनल समेत 11 भविष्यवाणी सही साबित हुईं थी।

कौन है अकिलिस
अकिलिस (Achilles) रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के हर्मिटेज म्यूजियम में रहती है। अकिलिस सुन नहीं सकता है, लेकिन उसमें म्यूजियम की बाकी बिल्लियों के मुकाबले ज्यादा एकाग्रता है और उसमें चीजों को समझने की असाधारण क्षमता है। इस बिल्ले को 2017 में सेंट  पीटर्सबर्ग Confederations Cup में भी शामिल किया गया था। इस टूर्नामेंट में अकिलिस की चार में से तीन नतीजों की भविष्यवाणी सही हुई थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up