बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जीरो की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद वो अपने फैंस को नहीं भूलते। इस बार ईद पर फैंस से रूबरू न हो पाने की वजह से शाहरुख ने पहले ही उन्हें ईद का तौहफा दे दिया। जी हां, बीते दिन शाहरुख ने अपनी फिल्म जीरो का एक और टीजर रिलीज किया। इसमें शाहरुख के साथ सलमान को देख फैंस की खुशी का ठिकाना न था। सलमान और शाहरुख को साथ में देख फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई। फिल्म के अब तक दो टीजर रिलीज हो चुके हैं, लेकिन अभी तक शाहरुख का अलावा फिल्म के किसी और किरदार के लुक का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन फिल्म के ट्रेलर में एक जगह कैटरीना की झलक देखने को मिली थी।
दरअसल, फिल्म के टीजर की शुरुआत शाहरुख से होती है, लेकिन इतने में सलमान की एंट्री फैंस को डबल खुशी दे देती है। दोनों के आगे फैंस कुछ और देख ही नहीं पाते। दरअसल, शाहरुख की टी-शर्ट पर कैटरीना की फोटो बनी हुई है, जो कि बिल्कुल साफ दिखाई दे रही है। लेकिन भाई और किंग खान के आगे कोई कैटरीना पर ध्यान ही नहीं दे पाया। एक बार और देखें टीजर और नोटिस करें। बता दें कि फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है।