टीवी पर हाल ही में शुरू हुए शो दस का दम को दर्शकों का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है। शो और सलमान खान दोनों को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। 17 जून को फादर्स डे के मौके पर भाईजान के पापा सलीम खान ने भी सलमान के लिए एक प्यार भरा मैसेज भेजा, जिसे सुनकर सलमान बावुक हो गए। दरअसल, 17 जून को फादर्स डे के मौके पर दस का दम निर्माताओं ने सलीम खान से गुजारिश की कि वो अपने बेटे के लिए एक खास मैसेज भेजें। सलीम ने बेटे सलमान के लिए मैसेज देते हुए कहा, ‘बाप और बेटे का रिश्ता कोई परिभाषित नहीं कर सकता है। मैं तो बस सलमान को यही दुआ दूंगा कि खुदा उसको इज्जत और सेहत दे। बाकि पैसा तो हम खुद कमा लेंगे।’ सलीम का ये मैसेज देखकर सलमान भावुक हो गए और आंखे नम हो गईं। सलमान को देखकर ये अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि उस अपने डैड को लेकर उनके मन में क्या चल रहा है।
बता दें कि शो अभी टेलीकास्ट नहीं हुआ है। फादर्स डे का ये स्पेशल एपिसोड 18-19 जून को दिखाया जाएगा। फिलहाल शो का प्रोमो लॉन्च हो चुका है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। दर्शक अगले हफ्ते के एपिसोड का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में खबर थी कि सलमान को जान से मारने की प्लानिंग की गई थी। जिस कारण उन्हें एक्सट्रा प्रोटेक्शन दी गई थी। इस बात पर सलीन ने बताया कि, ‘अब सलमान को एक्सट्रा प्रोटेक्शन दी जा रही है। हमें बस सलमान की चिंता है। हमें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है और वो लोग बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं।’