दोनों टीमों के बीच ‘माइंड गेम’ शुरू, नायर ने ऐसे की अफगानिस्तान के कप्तान की बोलती बंद

दोनों टीमों के बीच ‘माइंड गेम’ शुरू, नायर ने ऐसे की अफगानिस्तान के कप्तान की बोलती बंद

भारत और अफगानिस्तान के बीच इकलौते टेस्ट मैच की सीरीज 14 जून से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेली जानी है। मैच से पहले दोनों टीमों के बीच माइंड गेम शुरू हो चुका है। भारतीय बल्लेबाज करुण नायर का मानना है कि अफगानिस्तान के स्पिनरों ने बेशक आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें खुद को टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों के सामने साबित करना है।

नायर ने सोमवार को भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के बाद कहा, ‘कागज पर अफगान स्पिनर्स राशिद खान और मुजीब उर रहमान में काफी प्रतिभा है, लेकिन उनकी असली परीक्षा खेल के लम्बे फॉमेर्ट में भारतीय बल्लेबाजों के सामने होगी।’ नायर ने ये बात उस समय कही है जब अफगान कप्तान असगर स्तानिकजई ने कहा था कि अफगानिस्तान के स्पिनर्स भारतीय स्पिनरों से बेहतर हैं।

‘टी20 से बहुत अलग है टेस्ट में गेंदबाजी करना…’

नायर ने कहा, ‘भारतीय स्पिनर्स लम्बे फॉमेर्ट के मंझे हुए खिलाड़ी हैं और उन्हें विकेट लेने का कौशल आता है। लाल एसजी गेंद से गेंदबाजी करना बिलकुल अलग है। राशिद ने आईपीएल में सफेद गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन टेस्ट मैच किसी भी गेंदबाज का असली टेस्ट होता है।’ अपने डेब्यू टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी मारने वाले नायर ने कहा, ‘राशिद बेशक ट्वंटी 20 के नंबर एक गेंदबाज हैं, लेकिन एक लेग स्पिनर के लिए टेस्ट क्रिकेट सीखने वाला अनुभव होता है।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up