बिहार बोर्ड (BSEB) ने 20 जून को मैट्रिक का रिजल्ट biharboard.ac.in पर घोषित करेगा। अब देखना यह है कि नतीजे पिछले साल के मुकाबले अच्छे आएंगे या नहीं मैट्रिक के नतीजे (Bihar Board Matric result 2021) लाइव पर भी चेक किए जा सकेंगे।
आपको बता दें कि 2017 में मैट्रिक की परीक्षा में कुल 50.12 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे। छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 21.21 और छात्रों का 28.91 फीसदी रहा था। 2017 में मैट्रिक के रिजल्ट में पिछले साल की तुलना में सफलता के प्रतिशत में तीन फीसदी की वृद्धि हुई थी। इस बार भी उम्मीद की जा रही हैं नतीजे अच्छे आएंगे।
वहीं पिछली बार कुल सफलता का प्रतिशत 47.15 रहा था। वर्ष 2015 में कुल सफलता का प्रतिशत 75.15% रहा था। मैट्रिक की परीक्षा राज्य में 21 फरवरी से 29 फरवरी के बीच 1,426 केंद्रों और इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच 1,384 केंद्रों पर हुई थी।