लगातार 16 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी के बाद बुधवार को दोनों ईंधन के दामों में सिर्फ 1 पैसे की कटौती हुई है। इससे पहले सुबह में खबर आई थी कि पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 56 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। पिछले 16 दिनों में डीजल 3.40 रुपये और पेट्रोल 3.80 रुपये प्रति लीटर मंहगा हुआ था। इंडियन ऑयल ने कहा है कि टाइपिंग की गलती से उसकी वेबसाइट पर 60 पैसे दाम घटाने की लिस्ट जारी हो गई थी। अब इस गलती को सुधार लिया गया है।
बुधवार को पेट्रोल के दाम
दिल्ली – 78.42
कोलकता – 81.05
मुंबई – 86.23
चेन्नई – 81.42
बुधवार को डीजल के दाम
दिल्ली – 69.30
कोलकता – 71.85
मुंबई – 73.78
चेन्नई – 73.17
बता दें कि 23 मई को केंद्र सरकार ने कहा था कि वह पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए दीर्घकालिक समाधान लाने पर काम कर रही है। सरकार ने कहा था कि हम जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेंगे। इससे पहले पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के साथ बैठक की थी। लेकिन इस बैठक से भी आम आदमी को कोई राहत नहीं मिली थी