CBSE 12th Result 2021 live update: सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम आज घोषित होंगे। नतीजे बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं। इस साल 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी। यहां देखें CBSE Class 12 Result का Live Update:
10:00AM सीबीएसई 21 साल से हेल्पलाइन के जरिए विद्यार्थियों और अभिभावकों की मनोवैज्ञानिक और परीक्षा परिणाम संबंधी समस्याएं सुलझा रहा है। बोर्ड की वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा ने बताया कि अभिभावक यहां न सिर्फ 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम संबंधी अपने सवाल पूछ सकेंगे, बल्कि अगर कोई मनोवैज्ञानिक समस्या है तो वह भी सुलझा सकेंगे। सीबीएसई द्वारा यह मुफ्त काउंसिलिंग प्रशिक्षित काउंसलर्स द्वारा दी जाती है। हेल्पलाइन पर सीबीएसई से संबद्ध देश-विदेश के स्कूलों के प्रधानाचार्य काउंसलर्स के तौर पर उपलब्ध होते हैं।.
09:20 सीएएस प्रणाली से काउंसलर्स जुड़ेंगे
सीबीएसई इस बार कॉल सेंटर की तर्ज पर सेंट्रलाइज्ड एक्सेस सिस्टम (सीएएस) प्रणाली के जरिएकाउंसलर्स को जोड़ेगा। इसके जरिये देश के किसी भी हिस्से से छात्र टोल फ्री नंबर पर कॉल करके परीक्षा परिणाम संबंधी सवाल काउंसलर्स से कर सकेंगे। इसके अलावा सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर हेल्पलाइन का विकल्प चुनकर सवाल पूछ सकेंगे।
09:00AM परिणामों के बाद छात्रों और अभिभावकों को निराशा से बचाने के लिए सीबीएसई ने इस साल भी अपनी हेल्पलाइन शुरू की है। सीबीएसई बोर्ड की काउंसलिंग हेल्पलाइन 26 मई से शुरू हो रही है। हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1800 11 8004 पर फोन करके अभ्यर्थी या अभिभावक सवाल पूछ सकते हैं। .
08:20 AM- सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चली थी। वहीं 12वीं की परीक्षा 13 अप्रैल तक थी। पेपर लीक होने के बाद सीबीएसई ने 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 अप्रैल को दोबारा आयोजित की थी।
08:00AM- इस वर्ष कुल 28 लाख विद्यार्थियों ने CBSE Class 10 Class 12 की परीक्षा दी थी। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 16,38,428 और 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था।
07:50AM- पिछले साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे 28 मई जबकि 10वीं के नतीजे 3 जून को घोषित किए गए थे।
07:30 AM- बताया जा रहा है कि 10वीं का 29 या 30 मई को रिजल्ट आने की संभावना है।
07:AM- पिछले साल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 82 फीसदी छात्र पास हुए थे। 2016 में 83 फीसदी रिजल्ट रहा था। सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2017 में एमिटी नोएडा की रक्षा गोपाल ने आर्ट्स में बाजी मारी थी। 99.6 पर्सेंट अंक हासिल कर टॉप किया था। दूसरे स्थान पर चंडीगढ़ की भूमि सांवत रहीं थी। इन्होंने 99.4 फीसदी अंक पाकर साइंस में टॉप किया था। वहीं तीसरे स्थान पर आदित्य जैन थे इन्होंने कॉमर्स में 99.2 फीसदी अंक पाए थे। यहीं नहीं आदित्य के साथ ही भावनावास से ही मन्नत लूथरा ने भी कामर्स में 99.2 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया था।
06:AM- CBSE 12th exam results 2021: यूं करें चेक
1) CBSE results website cbseresults.nic.in पर जाएं
2) 12th Result 2021 संबंधी लिंक पर क्लिक करें।
3) अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
4) आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।