इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब को बुधवार को अपने होम ग्राउंड इंदौर के होलकर स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा। लोकेश राहुल ने 60 गेंद पर 94 रनों की पारी खेली और 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए।
जसप्रीत बुमराह के इसी ओवर ने मैच को पूरी तरह से पलट दिया। राहुल आउट होने के बाद काफी निराश नजर आए, लेकिन इससे ज्यादा निराशा उनके चेहरे पर तब दिखी, जब टीम ने मैच तीन रनों से गंवा दिया। आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी। बुमराह ने 19वें ओवर में 6 रन दिए और राहुल का बड़ा विकेट लिया था।
युवराज सिंह को बैटिंग ऑर्डर में काफी नीचे भेजा गया और वो भी आने के बाद ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिके। आखिरी ओवर में युवी 3 गेंद पर एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अक्षर पटेल ने एक छक्का जड़ा, मनोज तिवारी ने एक चौका जड़ा, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मुंबई इंडियंस इस जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बना हुआ है।