पटना पुलिस लाइन में सिपाही ने अपने रिश्तेदार के बेटे की हत्या कर दी। वारदात मंगलवार की सुबह पौने सात बजे पुलिस लाइन के पानी टंकी के पीछे स्थित क्वाटर में हुई। अगमकुआं थाने में चालक सिपाही राजेन्द्र के बेटे दीपक को उसके बड़े भाई के साले और सिपाही दिलीप कुमार ने मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान दिलीप ने कई राउंड फयरिंग की जिस से पुलिस लाइन में अफरातफरी मच गयी। गोली मारने वाले वाले सिपाही दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर लाइन डीएसपी मोहम्मद मसलेहुद्दीन के साथ ही अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है।
धरा पडकी के दौरान घायल हुए कई सिपाही
धरा पकड़ी के दौरान हवलदार सुजीत शर्मा सहित अन्य घायल हो गए। शर्मा के सिर में गंभीर चोट आई है। प्रत्यक्षदर्शी सिपाही सुबोध के मुताबिक दिलीप राय ने दूसरे सिपाहियों पर भी गोली चलाने की कोशिश की थी ।