दिलजीत दोसांझ ने शाद अली को दिया खूबसूरत सरप्राइज!

दिलजीत दोसांझ ने शाद अली को दिया खूबसूरत सरप्राइज!

शाद अली के जन्मदिन के खास अवसर पर संदीप सिंह और सूरमा की संपूर्ण कास्ट ने एक विशेष वीडियो के जरिये उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू, अंगद बेदी और संदीप सिंह ने अपने निर्देशक के लिए जन्मदिन पर एक छोटा सा वीडियो बनाकर उन्हें एक यादगार तोहफा दिया।

‘सूरमा’, संदीप सिंह पर आधारित एक बायोपिक है जो हॉकी के एक दिग्गज खिलाड़ी हैं और भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कैप्टन रह चुके हैं। दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर के रूप में प्रसिद्ध संदीप ने भारतीय हॉकी को कई सुनहेरे क्षण दिए हैं। 2012 के ओलंपिक लंदन में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए संदीप ने क्वालीफायर में सबसे अधिक गोल स्कोर कर, भारत का नाम रोशन किया था।

वीडियो में दिलजीत ने कहा, ‘शाद सर हैप्पी बर्थडे टू यु। भगवान आपको लंबी उम्र दे। आप जिओ हजारों साल और साल के दिन हो 50000, मेरी तरफ से और हम सब की तरफ से जन्मदिन मुबारक।’ तापसी ने जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘शाद सर, जन्मदिन मुबारक हो। आप हमेशा ऐसे ही हस्ते रहो एंड ऐसे ही हंसाते रहो। आपका सेंस ऑफ ह्यूमर माइंड ब्लोइंग है और वो फलता फूलता रहे।’

वहीं अंगद बेदी ने कहा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं शाद भाई। आपको बहुत सारा प्यार, बहुत सारी खुशियां, बहुत ज़्यादा सत्कार। जल्द मिलेंगे, यह साल आपके लिए खूबसूरत रहे, यही दुआ है।’ साथ ही खुद संदीप सिंह ने कहा, ‘शाद सर हैप्पी बर्थडे टू यू। आपको एंड आपके परिवार को बधाई हो मेरी तरफ से एंड मेरे परिवार की तरफ से।’

नीचे देखें वीडियो:

कभी ने हार मानने वाले खिलाड़ी हैं संदीप
आपको बता दें कि संदीप की कहानी इतनी प्रेरणादायक है कि उनके जीवन पर एक बॉलीवुड बॉयोपीक बनाई जा रही है, जिसमें अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ द्वारा संदीप के किरदार में नजर आएंगे। जीत, हार, जीवन और मृत्यु से संघर्ष करने वाले ड्रैग फ्लिकर की कहानी “सूरमा” के रूप में जल्द ही बड़े पर्दे पर दर्शको से रूबरू होगी। शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। “सूरमा” सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह द्वारा निर्मित है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up