देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे की शादी हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से होने वाली है। गोवा में प्री-एंगेजमेंट करने के बाद सोमवार रात अंबानी ने मुंबई स्थित अपने घर पर एक पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड, क्रिकेट जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इतना ही नहीं इस मौके पर कई बड़ी हस्तियां भी पहुंची। मुंबई स्थित अंबानी के एंटिला में रखी गई इस पार्टी में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे। वहीं, कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय अपनी बेटी अराध्या के साथ पहुंची।
बता दें कि शनिवार को गोवा के ताज होटल में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री-एंगेजमेंट का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान आकाश ने श्लोका को प्रपोज किया, जिसे श्लोका ने एक्सेप्ट कर लिया और फिर उसके बाद करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों ने मिलकर डांस किया। बताया जा रहा है कि दोनों की सगाई दिसंबर में मुंबई में होगी। लेकिन उससे पहले ही एंटिला हाउस में एक छोटी-सी पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें जहीर खान अपने पत्नी सागरिका घाटगे, जॉन अब्राहम, हरभजन सिंह, कैटरीना कैफ, करन जौहर, किरण राव इस मौके पर मौजूद रहे।