विचार कर मांगों को पूरा किए जाने का एम डी ने दिया आश्वासन
लखनऊ।उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने आज वाराणसी में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करियों सरकार से जो मुख्य मांगें थी उनमें आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का कार्य के अनुरूप अनुबंध किया जाना।
वेतन रुपए 18000/= किया जाना।2023में आंदोलन में शामिल होने और न होने वाले कर्मचारीयो उनका वेतन दिया जाना और उन्हें कार्य पर वापस लिया जाना शामिल है। इसके अलावा उपभोक्ताओं की वृद्धि को देखते हुए कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाना और 55साल की आयु में कर्मचारियों को कार्य से न हटाया जाना शामिल है इसके अलावा कई और मांगों को भी सरकार के समक्ष रखी जाने की बात कही गई है। यह प्रदर्श शाम 5बजे तक चला बड़ी संख्या में प्रदर्शन कारी होने की वजह से पुलिस मौक़े पर पहुंच गई। इस प्रदर्शन में लखनऊ सहित अलग अलग जगहों से अनेक कर्मचारी वाराणसी पहुंचे। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहम्मद खालिद महामंत्री देवेंद्र कुमार पाण्डे और संघ के अन्य पदाधिकारी नुकुल चौधरी,हर्ष वर्धन, देवेंद्र ने पूर्वांचल एम डी शंभू नाथ से मिलकर मेमोरेंडम दिया बताया जाता है कि जिम पर उन्हों ने उनकी मांगों पर विचार कर उन्हें पूरा किए जाने का आश्वासन दिया है।