डॉ मीनाक्षी गंगवार की प्रथम काव्य संग्रह ‘सिर्फ तुम’ का लोकार्पण संपन्न

लेखनी रचना के संसार के तत्वाधान में यूपी प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ में प्रोग्राम

लखनऊ। तुमको लिखती जब भी मैं साजन।
उंगलियों के भी दिल धड़कते हैं।

बेटी घर _देहरी की शोभा,
बेटी महकी _फुलवारी है।


लेखनी रचना के संसार के तत्वाधान में यूपी प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ में डॉ मीनाक्षी गंगवार की प्रथम काव्य संग्रह ‘सिर्फ तुम’ का लोकार्पण आज दिनांक 20 अप्रैल 2025 को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य समागत के रूप में डॉक्टर अखिलेश मिश्रा ,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सरला शर्मा,मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अशोक अज्ञानी,विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अवधी हरि व श्री विवेक दीक्षित जी उपस्थित रहे साथ ही पुस्तक पर वक्तव्य देने हेतु डॉ शिवमंगल सिंह मंगल जी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रतिभा गुप्ता जी द्वारा किया गया। डॉ अखिलेश मिश्रा जी द्वारा पुस्तक की कविताओं को व उसके भावों की प्रशंसा की गई। मुख्य वक्ता शिवमंगल जी द्वारा कहा गया की पुस्तक बहुत ही अच्छी है और छंदबद्ध है।भावों की सरिता है इसलिए पुस्तक संरक्षणीय है ।श्री विवेक दीक्षित द्वारा ‘प्रेम दिव्य है’ कविता का वाचन कर पुस्तक के भावों की प्रशंसा की गई और कहा गया कि यह पुस्तक ‘सिर्फ तुम’ आज की मुख्य समस्या ‘सिर्फ मैं’ का समाधान है।डॉ अवधी हरि जी द्वारा पुस्तक की कुछ कविताओं का वाचन कर उन्मुक्त हृदय से प्रशंसा की गई।
साथ ही उन्हें कवयित्री के ह्रदय के उत्पन्न भाव बताया।
अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सरला जी द्वारा पुस्तक के शीर्षक की प्रसंशा की।साथ
ही शबरी तुम विश्वास रखो गीत गाकर अतिथियों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि जी ने पुस्तक की कविताओं को माला के रुप में बताया।प्रेम को ईश्वर बताया।
अध्यक्ष ओम नीरव जी द्वारा भी पुस्तक की उन्मुक्त कंठ से प्रसंशा की गई और पुस्तक को एक संतान के रूप में बताया और सभी से पुस्तक पर प्रतिक्रिया हेतु कहा गया।भाषा को सहज और सरल बताया

समारोह के समापन में श्री सतेंद्र सिंह वरिष्ठ लेखा अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों को उपस्थिति हेतु धन्यवाद दिया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up