रेल की पटरी पर गिर कर तड़पता रहा व्यक्ति लोग वीडियो बनाते रहे

सिविल डिफेंस के राजेन्द्र ने निभाई ज़िम्मेदारी

बचाई एक शक्स की जान पेश की इंसानियत की मिसाल

लखनऊ। रेल की पटरी पर करंट की चपेट में आए नारायण नाम के एक व्यक्ति को तड़पता देख कर सिर्फ वीडियो बनाने तक अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाहन करते रहे लोग किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं की लेकिन एक कहावत है जाको राखे साइयां मार सके न कोए। घटना सोमवर सुबह लगभग साढ़े नौ बजे की है जब नारायण नाम के खजुआ लखनऊ निवासी एक व्यक्ति की जान सिविल डिफेंस के स्टाफ अफसर राजेंद्र श्रीवास्तव ने उस समय बचाई जब नारायण, बिरहाना रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे की पटरी की तरफ जा रहा था और एक पतंग का तार जो रेलवे की हाईटेंशन तार से लिपटा हुआ नीचे लटक रहा था नारायण तार को देख न पाने के कारण उसी की चपेट में आकर उसमे फंस गया और तड़पने लगा । नारायण के शरीर में करंट दौड़ गया वो रेल की पटरी पर गिर गया लेकिन हैरत की बात ये रही कि आसपास के लोग दूर खड़े देखते रहे और तड़पते हुए नारायण का वीडियो बनाते रहे और कोई भी नारायण के पास जाने की हिम्मत जुटा न सका । उसी समय अपनी गाड़ी से उधर से गुजर रहे नागरिक सुरक्षा लखनऊ के यहियागंज के स्टाफ अफसर राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव की नजर भीड़ पर पड़ी तो उन्होंने गाड़ी रोक कर वो बिना अपनी जान की परवाह किए तुरंत नारायण के पास पहुंचे और सूझबूझ के साथ वहां पास में पड़े एक बैंत के डंडे के माध्यम से उस तार को हटाया और नारायण को घसीट कर जान लेवा तार से अलग किया। घायल अवस्था में ट्रेन की पटरी पर पड़े नारायण को उठा कर रेलवे क्रासिंग के पास लाए और 112 नंबर डायल किया । मौके पर तुरंत जी आर पी पुलिस आई और एंबुलेंस बुला कर अस्पताल पहुचा कर नारायण की जान बचाई गई। जीआरपी और स्थानीय लोगो और पीड़ित नारायण के भाई ने राजेंद्र श्रीवास्तव के अदम्य साहस की भरपूर प्रशंसा की। राजेन्द्र श्रीवास्तव के अदम्य साहस की जानकारी प्राप्त होने पर नागरिक सुरक्षा लखनऊ के चीफ़ वॉर्डन अमर नाथ मिश्र ने कहा कि सिविल डिफेंस हमेशा ही नागरिकों की सुरक्षा के लिए आगे रहता है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र श्रीवास्तव के इस अदम्य साहसी कार्य से पूरा सिविल डिफेंस लखनऊ परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। नागरिक सुरक्षा में रह कर एक नागरिक की जान को अपनी जान पर खेल कर बचाने वाले राजेन्द्र श्रीवास्तव ने वो कर दिखाया जो समाज के हर व्यक्ति को करना चाहिए । राजेन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा जिस तरह से अदम्य साहस का परिचय देंकर एक इंसान की जान बचाई गई है वो न सिर्फ काबिले तारीफ है बल्कि उन्होंने अपने इस बेहतरीन कार्य से नागरिक सुरक्षा का नाम भी रौशन कर दिया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up