हत्या के आरोपी लल्ली सोनकर को किया गिरफ्तार
लखनऊ। कैसरबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत घसियारी मंडी में 17 मार्च की रात होली दहन के बाद जश्न के दौरान हुई 40 वर्षीय नगर निगम कर्मी पप्पू सोनकर उर्फ अजय सोनकर हत्याकांड का कैसरबाग पुलिस ने महज 48 घंटों के अंदर खुलासा करते हुए हत्या आरोपी लल्ली सोनकर उर्फ बृजकिशोर सोनकर को उस समय कैसरबाग बारादरी के पास से गिरफ्तार कर लिया लल्ली के पास से पुलिस ने फैक्ट्री मेड रिवाल्वर बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक लल्ली पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में आत्मसमर्पण करने की योजना बनाने के लिए अपने किसी परिचित से मिलने के लिए जा रहा था । इंस्पेक्टर कैसरबाग अजय नारायण सिंह ने पुलिस की टीम के साथ मिल कर गोल चक्कर नजीराबाद कैसरबाग के रहने वाले लल्ली सोनकर उर्फ बृजकिशोर सोनकर की गिरफ्तारी के बाद लल्ली ने पुलिस को बताया कि मृतक पप्पू सोनकर उसका करीबी दोस्त था और वह होली के जश्न में अपने मित्र के साथ डांस करने के लिए आया था तभी नशे में धुत पप्पू सोनकर ने डांस करते हुए उसके परिवार की महिलाओं के संबंध में अश्लील और अभद्र टिप्पणी की जिससे नाराज होकर उसका पप्पू सोनकर से विवाद हुआ था । विवाद गाली गलौज में बदला लल्ली सोनकर ने पुलिस को बताया कि विवाद इतना बढ़ गया था कि उसे शक हुआ कि पप्पू सोनकर उसकी हत्या कर सकता है इस लिए अपने बचाव में उसने अपने पास मौजूद रिवाल्वर से पप्पू के सीने में गोली मार दी । पुलिस के अनुसार लल्ली ने पुलिस को बताया कि गोली लगने के बाद पप्पू सोनकर भाग रहा था तब उसे यह अंदेशा हुआ कि अगर पप्पू सोनकर बच गया तो वह उसकी हत्या कर सकता है इसलिए उसने भागते हुए पप्पू सोनकर पर कई फायर किए थे जिससे उसकी मौत हो गई थी । होली की रात जश्न के दौरान पप्पू सोनकर की हत्या के बाद मृतक पप्पू सोनकर की पत्नी की तहरीर पर लल्ली सोनकर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था पुलिस लल्ली सोनकर की तलाश कर ही रही थी और महज 48 घंटों के अंदर पुलिस को कामयाबी मिली और पुलिस ने हत्या आरोपी लल्ली सोनकर को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लल्ली सोनकर के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं।