पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल दो गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पुलिस की टीम को दिया 20 हज़ार रुपए का इनाम
लखनऊ।(संवादाता) लखनऊ कमिश्नरेट की गाजीपुर पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने शनिवार आधी रात के बाद गाजीपुर थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक चौराहे के पास मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर गया। बदमाशों की तरफ से चलाई गई कई राउंड गोली के जवाब में पुलिस को भी गोली चलाना पड़ी। गाजीपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा मुठभेड़ के दौरान मोहल्ला गोंडा चौक गोंडा के रहने वाले नदीम उर्फ कामरान उर्फ जीतू उर्फ अली खान और यहीं के रहने वाले मोहम्मद आसिफ उर्फ भाईजान को गिरफ्तार कर एक तमंचा, एक पिस्टल , कारतूस , लूट की चेन 34 हज़ार रुपए से ज़्यादा की नकदी और लूट की वारदातों में इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल बरामद हुई है । साहसिक मुठभेड़ के दौरान 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस की टीमों को पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने 20 हज़ार रुपए का इनाम देने का ऐलान भी किया है। बताया जा रहा है कि रात करीब पौने 3 बजे पॉलिटेक्निक के पास बदमाशों से हुई मुठभेड़ में इंस्पेक्टर गाजीपुर परमेश्वर कुमार बदमाश की गोली से बाल बाल बच गए। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने शक्ति नगर में एक व्यापारी से नकदी लूटी थी। एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान नदीम नामक बदमाश के पैर में गोली लगी और नदीम को उसके साथी मोहम्मद आसिफ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है । एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नदीम के खिलाफ लखनऊ और गोंडा में 13 मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली है उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने लूट और चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की है। पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए बदमाशों के बारे में पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बदमाशों के खिलाफ और कहां-कहां कितने मुकदमे दर्ज हैं और इन लोगों के गैंग में और कौन लोग शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गिरफ्तारी से खुश होकर आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एडीसीपी प्राची सिंह के कार्यालय पहुंचकर उन्हें इस कामयाबी के लिए फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई भी दी।
पारा पुलिस को एक दिन में मिली दो सफलताएं
सूरज गुप्ता पर हुए कातिलाना हमले में दो गिरफ्तार
मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला नाबालिग गिरफ्तार
लखनऊ । (संवादाता)अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा चलाई जा रही मुहिम में पारा पुलिस को 24 घंटों के दौरान दो कामयाबी हाथ लगी है। पारा पुलिस के द्वारा एक ऐसे नाबालिक चोर को गिरफ्तार कर मोबाइल शॉप में हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया गया है जो अपने चाचा और एक अन्य चोर के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था । पारा पुलिस नाबालिक चोर के कब्जे से होली की रात काशीराम कॉलोनी में मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक लैपटॉप 3 ऐन्ड्रॉइड मोबाइल 5 कीपेड मोबाइल 2 चार्जर ,ब्लूटूथ स्पीकर और चोरी की वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए नाबालिक चोर का चाचा विपिन और अतुल अभी फरार है पुलिस ने इस नाबालिक चोर को सदरौना मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है ।
इसके अलावा पारा पुलिस के द्वारा होली के दिन मायापुरी 25 वर्षीय युवक सूरज गुप्ता पर जानलेवा हमला करने के मामले में डिप्टी खेड़ा पारा के रहने वाले अंकुर कनौजिया और मायापुरम पारा के रहने वाले आकाश शुक्ला उर्फ मंटू शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर चाकू बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती सूरज गुप्ता की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।
मड़ियांव में हुए हत्याकांड का खुलासा 2 गिरफ्तार
लखनऊ। (संवादाता) लखनऊ कमिश्नर मड़ियाव पुलिस ने 2 दिन पूर्व मड़ियाव के सेमरा गौड़ी में हुए 35 वर्षीय मजदूर दयाराम की हत्या की वारदात गुत्थी को सुलझाने में काम्याबी हासिल कर ली है का पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी सेमरा गौड़ी मड़ियाव के रहने वाले ओमप्रकाश उर्फ आकाश और यहीं के रहने वाले उमेश कुमार रावत उर्फ मूसे को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि 17 मार्च की आधी रात के बाद बीकेटी के रहने वाले 35 वर्षीय दयाराम उर्फ छोटे की ईंट से कूच कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक दयाराम सेमरा गौड़ी मड़ियांव में अपने भांजे के घर रहता था हत्या की इस वारदात के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा रादर्ज किया गया था ।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की और महज़ 48 घंटों के अंदर दयाम हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए दयाराम की हत्या करने वाले ओमप्रकाश और उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दयाराम की हत्या नशे बाजी में हुए विवाद की वजह थी ।