तीसरे बड़े मंगल पर नही सजे भण्डारे हनुमान भक्तो ने चलते फिर बाटा लोगो को प्रसाद

तीसरे बड़े मंगल पर नही सजे भण्डारे हनुमान भक्तो ने चलते फिर बाटा लोगो को प्रसाद

तीसरे बड़े मंगल पर नही सजे भण्डारे हनुमान भक्तो ने चलते फिर बाटा लोगो को प्रसाद


कोविड 19 कोरोना वायरस की भेंट इस बार ज्येष्ठ मांह के बड़े मंगल पर लगने वाले भण्डारे भी चढ़ गए ज्येष्ठ माह का आज तीसरा बड़ा मंगल था लेकिन आज भी शहर मे किसी भी मंदिर के बाहर कही भी भण्डारे का आयोजन नही किा गया लेकिन हनुमान भक्तो ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर प्रसाद वितरण चलते फिरते किया । कोई अपनी कार की डिक्की मे केले रख कर राह चलते लोगो को बाट रहा था तो कोई लोडर वाहन मे पूड़ी सब्ज़ी के पैकैट रख कर चलते फिर ही लोगो को बाट रहा था क्यूकि बड़े मंगल गर्मी के मौसम मे पड़ते है और गर्मी मे राह चलने वाले लोगो की प्यास बुझाने के लिए बड़े मंगल के अवसर पर पूरे शहर मे सैकड़ो की संख्या मे प्याउ लगाए जाते थे लेकिन लाक डाउन के कारण इस बार कही कोई प्याउ नही लगा लेकिन हमुमान भक्तों ने लोगो की प्यास बुझाने का तरीका भी खेज लिया भले ही सड़क के किनारे पंडालो मे इस बार प्याउ न लगे हो लेकिन हनुमान भक्त इस बार गाडियों मे ठन्डा पानी लेकर चल रहे थे और राह चलने वालो का बाट रहे थे कुछ जगह पर तो हनुमान भक्तो ने लोगो को कोल्ड ड्रिंक की बोतले बाटी । कही फल बटे तो कही मिठी बूंदिया भी बाटी गई । कोरोना वायरस भले ही अपने पैर भारत मे पसारता चला जा रहा है लेकिन देशवासियो ने एक दूसरे की मदद का सिलसिला न तो कभी बन्द किया था और न ही कभी बन्द हो पाएगा । पूरे विश्व मे भारत ऐसा देश है जहां अनेेक धर्म और अनेक जातियों के लोग बसते है यहंा कभी भी किसी आपदा न दसतक दी हो हमेशा ही यहंा ये देखने को मिला है कि देशवासियो ने जाति और धर्म का भेद भाव मिटा कर एक दूसरे की मदद की है ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up