मासूम बच्चो की अनोखी ईद

मासूम बच्चो की अनोखी ईद

लखनऊ। ईद के दिन इंतजार में मासूम बच्चे हमेशा रहते हैं लेकिन इस बार लॉक डाउन के चलते हैं उनकी ईद की खुशी फीकी पड़ चुकी थी। इस खुशी को बरकरार रखने के लिए मासूमों ने एक नया तरीका ढूंढ निकाला। नए कपड़ो की फरमाइश के बजाए ईद पर मिलने वाली ईदी और अपने पॉकेट मनी को जमा कर उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए खाना बनवाया और उसे बांटने आगरा एक्सप्रेस वे पर निकल गए। त्रिवेणी नगर के ब्रम्हा नगर कालोनी के रहने मासूमों की इस पहल में इंसानियत की नई मिसाल पेश की। इनकी हौसला अफजाई करने अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी भी पहुंचे। अवस्थी ने लोक भवन से मासूम का हाथ पकड़कर हरी झंडी दिखाई और भोजनएमिठाई और पानी से भरे वाहन को रवाना कियास हसनगंज के ब्रह्म नगर के रहने वाले 8 साल के जकी 12 साल के बिलाल 16 साल के नोमानए तनवीरए अहमदए शावेज़ए सुहेल ए तालिब और उनके साथी गुल्लक तोड़ कर और ईदी इकट्ठा कर प्रवासियों के लिए खाना तैयार कराया था। सभी बच्चो और नौजवानों का कहना था कि आगे ज़रूरत पड़ेगी तो वो चंदा करके अपने घरों को लौट रहे प्रवासी भाइयों की मदद करेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up