श्याम परिवार ने गरीबों को भोजन वितरण किया

गरीबों को भोजन मिलते रहना चाहिए: डा. शर्मा
लखनऊ। लॉक डाउन के दौरान गरीबों को कुछ राहत देने के उद्देश्य से श्री श्याम परिवार लखनऊ द्वारा दूसरे दिन मंगलवार को लगभग तीन हजार भोजन के पैकट साथ मे आधा लीटर पानी की बोतल का वितरण किया गया। यह कार्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की प्रेरणा से हो रहा है। बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर में श्याम रसोई मे तैयार हो रहे भोजन का जायजा लेने डॉक्टर शर्मा मंदिर पहुंचे। भोजन वितरण का कार्यक्रम का जायजा लेने मंगलवार को मंदिर पहुंचे और सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि यह कार्य रुकना नहीं चाहिए। गरीबों को भोजन मिलते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय हम सबका एक ही कर्तव्य बनता है कि गरीबों मजदूरों किसानों और जरूरतमंद लोगों की सेवा करें। इस मौके पर श्री श्याम परिवार लखनऊ के अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, संरक्षक राधे मोहन अग्रवाल, महामंत्री रूपेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग, रमेश कपूर बाबा, विजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, महेश गर्ग, हिमांशू अग्रवाल, अंचित टंडन, संजय राठौर, राजन आदि लोग मौजूद रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up