लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलायन करने वालों से कहा है कि कोरोना से जंग जीतने के लिए संयम बनाए रखना जरूरी है। ध्यान रखें जो जहां है वहीं रहें। कोई भी दिल्ली से या अन्य स्थान से सीधे अपने घर नहीं पहुंचेगा। उसे 14 दिन सरकारी कैंप में ही रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीवन और मृत्यु के बीच की है। इस लड़ाई को हमें जीतना है। इसलिए हमें कठोर कदम उठाने हैं और धैर्य व संयम बनाए रखना बहुत जरूरी है। कोरोना वायरस ने दुनिया को कैद कर दिया है। यह ज्ञान ,विज्ञान, गरीब संपन्न, कमजोर ,ताकतवर, हर किसी को चुनौती दे रहा है। यह न तो राष्ट्र की सीमाओं में बंधा है, न ही यह कोई क्षेत्र देखता है और न ही मौसम। इसलिए हम सबको सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही हर हाल में रहना है और जरूरी भी है कि बीमारी व उसके प्रकोप से शुरुआत में ही निपटना चाहिए। बाद में रोग असाध्य हो जाते हैं।
