रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
लखनऊ। हसनगंज क्षेत्र में डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार को एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन का फाटक बंद होने के बाद भी व्यक्ति उसे क्रॉस करके दूसरी ओर जा रहा था। इस दौरान बड़ी लाइन से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति दूर जाकर गिर गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 45 वर्ष की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने व्यक्ति के शव को रेलवे क्रॉसिंग से दूर किया। साथ ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। बता दें कि रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे लाइन का फाटक बंद होने के बावजूद भी लोग उसको पार करके दूसरी ओर जाने की कोशिश करते हैं, जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
शास्त्री नगर गेट के पास लगे ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग
लखनऊ। शास्त्री नगर दुर्गा मन्दिर गेट के पास लगे ट्रांसफार्मर में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां लगे ट्रांसफार्मर में सुबह नौ बजे चिंगारियां निकल रही थी। विद्युत विभाग व फायर ब्रिगेड को दी गई। लेकिन कोई भी कर्मचारी सूचना देने के 45 मिनट बाद भी नहीं पहुंचा। जिसके कारण आग तेज हो गई और कुछ समय बाद ट्रांसफार्मर में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया। वहीं इस दौरान ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जलने लगा। जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने विद्युत विभाग और फायर बिग्रेड को कई फोन किया पर ट्रांसफार्मर आग बुझाने के लिए कर्मचारियों ने कोई कदम नहीं उठाया और ना ही बिजली विभाग का अधिकारी पहुंचा। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
