लखनऊ। माल पुलिस ने गश्त के दौरान तीन महिलाओं सहित सात आरोपियों को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। इस संबंध में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।पुलिस के मुताबिक, उपनिरीक्षक प्रेम चंद्र यादव ने गश्त के दौरान आरोपी सियाराम पुत्र राजकुमार, विकास पुत्र हरी प्रसाद, प्रमोद पुत्र देवी, अंते पासी पुत्र माधव निवासीगण बहिर को उन्हीं के गांव से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। वहीं, उपनिरीक्षक रणवीर सिंह ने गस्त के दौरान महिला कॉन्स्टेबल संध्या कुमारी के साथ ग्राम गोंडवा से महिला आरोपी रुकमणी पत्नी स्वर्गीय किशन, राम दुलारी पत्नी हरिप्रसाद और केतकी पत्नी बृजेश निवासीगण बरौकी को गोंडवा से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। इस संबंध में पुलिस ने संबंधित थाने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है।
