लखनऊ। बुधवार सुबह हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया दो डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई घटना में एक डीसीएम पर सवार 12 लोग घायल हो गए। सूचना पोकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि 10 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला उपचार के लिए भेजा गया है। यहां हरदोई-लखनऊ मार्ग पर कछौना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़ी कमालपुर के पास दो डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें 12 लोग घायल हो गए। डीसीएम में से एक मुरादाबाद से बिहार के राठ में लगे उर्स मेले में कपड़े लेकर जा रही थी। इसमें गुलशन साबिर (45) निवासी सफीपुर बिलारी मुरादाबाद और प्रताप (20)पुत्र रामचंद्र निवासी मतवाली रामपुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायल मुरादाबाद के रहने वाले हैं।
