लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने 5 दिसम्बर को पुनरक्षित कार्यकारिणी समिति की बैठक करने के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। महापौर ने इससे पूर्व 11 नवंबर को बैठक का निर्देश दिया था। लेकिन नगर आयुक्त ने तैयारियां पूरा न होने का हवाला देकर और समय देने की मांग की थी। महापौर संयुक्ता भाटिया ने 22 नवंबर को कार्यकारिणी बैठक के लिए 28 नवंबर की तिथि तय करते हुए नगर आयुक्त को पत्र लिखा था। इससे पूर्व भी महापौर ने 11 नवंबर को बैठक की तैयारी करने के संबन्ध में नगर आयुक्त को पत्र लिखा था। लेकिन नगर आयुक्त ने तैयारियां पूरा न होने का हवाला देकर और समय देने की मांग की थी। उन्होंने दिसम्बर के प्रथम माह में कार्यकारिणी बैठक करने का अनुरोध किया था, जिसपर महापौर ने 5 दिसंबर को इस बैठक के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया है।
