मरीज़ो के लिए अच्छी खबर आधे दामो मे होगी समस्त जाॅचे

मरीज़ो के लिए अच्छी खबर आधे दामो मे होगी समस्त जाॅचे

समाजिक संस्था ने आगे बढ़ाए गरीब मरीज़ो की मदद के लिए अपने कदम

 लखनऊ।  मंहगी जाॅचों के खर्च का बोझ मरीज़ो से कम करने के लिए सामाजिक संस्था भारत सृजन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एशिया लेविल की प्रतिश्ठित पैथालाजी से बहोत ही कम दोमो पर जाॅच कराने के लिए नादान महल रोड पर दी कम्यूनिटी पैथालाजी सैम्पल कलेक्शन सेन्टर की शुरूआत की है। गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के नगर उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने दी कम्यूनिटी पैथालाजी कलैक्शन सेन्टर का फीता काट कर उद्धाटन किया। इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष पियूष दीवान, भाजपा अल्पसख्ंयक मोर्चा के नेता अमील शम्सी समाज सेवी इमरान कुरैशी, के अलावा तमाम गणमान्य लोगो ने शिरकत कर भारत सृजन परिवार द्वारा गरीब मरीज़ो की सहायता के लिए उठाए गए सराहनीय कदम की सराहना की। भारत सृजन संस्था के अध्यक्ष डाक्टर उमंग खन्ना द्वारा शुरू किए गए साप्ताहिक दी कम्यूनिटी पैथालाजी सैम्पल कलेक्शन सेन्टर मे रक्त से सम्बन्धित जाॅचों के सैम्पल लिए जाएंगे और शहर की प्रतिश्ठित विश्वसनिय पैथालाजी मे भेज कर सैम्पल की जाॅच कराई जाएगी। संस्था के अध्यक्ष डाॅक्टर उमंग खन्ना ने बताया कि आज के समय मे इलाज से ज़्यादा मंहगी जाॅचे है मरीज़ो को महंगी जाॅचो के खर्च के बोझ से बचाने के लिए उन्होने डाॅक्टर खन्ना क्लीनिक पर साप्ताहिक दी कम्यूनिटी पैथालाजी सैम्पल कलेक्शन सेन्टर की शुरूआत की गई है। उन्होने बताया कि दी कम्यूनिटी पैथालाजी क्लेक्शन सेन्टर पर हर गुरूवार को पैथालाजी के दो लैब टेक्निशियन आएंगे और मरीज़ो के खून के नमूने लेकर लैब से जाॅच रिपोर्ट जारी करेंगे। उन्होने बताया कि दी कम्यूनिटी पैथालाजी सैम्पल कलेक्शन सेन्टर पर आने वाले मरीज़ो की जाॅच मे 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। डाक्टर उंमंग खन्ना ने बताया कि भारत सृजन का ये उददेश्य है कि मरीज़ो को ज़्यादा से ज़्यादा सहुलियते उपलब्ध कराई जांए ताकि मरीज़ो के खर्च के बोझ को कम किया जाए सके उन्होने बताया कि वो स्थानीय गणमान्य लोगो के साथ मिल कर एक ऐसी कमेटी बनाना चाहते है जिसमे गरीब मरीज़ो की आर्थिक मदद करने के इच्छुक लोगो को जोड़ कर निर्धन मरीज़ो की जाॅचो को मुफ्त कराने की सुविधा भी उपलब्ध हो सके । डाक्टर उंमंग खन्ना का कहना है कि उन्होने शहर की दूसरी पैथालाजियो को भी आमंत्रित किया है कि वो भी अपनी पैथालाजी मे मरीज़ो की जाॅचो के शुक्ल को कमीशन मुक्त करने के लिए दी कम्यूनिटी पैथालाजी सैम्पल कलेक्शन सेन्टर से रक्त के नमूने लेकर मरीज़ो की जाॅच करने के लिए आगे आए। भारत सृजन परिवार की ओर से महंगी जाॅचो मे भारी छूट देते हुए नादान महल रोड पर खोले गए दी कम्यूनिटी पैथालाजी सैम्पल कलेक्शन सेन्टर से मरीज़ो को तो बड़ी राहत मिलेगी लेकिन मरीज़ो की जाॅचे लिखने वाले उन डाॅक्टरो को पैथालाजी से मिलने वाले कमीशन पर रोक लगेगी जिनके द्वारा मरीज़ो की जाॅचे किसी एक पैथालाजी के लिए लिखी जाती ऐसे हालात मे अब उन डाॅक्टरो को भी बड़े दिल से भारत सृजन परिवार की ओर से मरीज़ो को राहत देने के लिए शुरू किए गए दी कम्यूनिटी पैथालाजी सैम्पल कलेक्शन सेन्टर का स्वागत करना होगा । मरीजो को रााहत देने के लिए खोले गए दी कम्यूनिटी पैथालाजी सैम्पल कलेक्शन सेन्टर मे आज तमाम मरीज़ो ने अपनी जाॅच कराने के लिए खून के सैम्पल भी दिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up