मंगलवार की सुबह से ही वार्ड के दौरे पर निकले पार्षद
लखनऊ। कशमीरी मेहल्ला वार्ड 103 के पार्षद लईक आग़ा ने आज अपने क्षेत्र के कई मोहल्ला का दौरा कर अपने क्षेत्र की जनता का हाल जाना । मंगलवार की सुबह फ़ाज़िल नगर पहुॅचे पार्षद लाईक आगा ने मोहल्ले मे कुछ जगहो पर फैली गन्दगी को हटवाने के लिए नगर निगम के इन्स्पेक्टर और सूपर वाईज़र को मौके पर बुला कर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। कशमीरी मोहल्ला वार्ड के पार्षद लईक आगा ने बताया कि उन्होने हाता नूर बेग मोहल्ले मे करीब 300 मीटर लम्बी गली मे इन्टर लाकिंग का काम शुरू करवा दिया है। उन्होने बताया कि हाता नूर बेग मे गली निर्माण का काम 20 वर्षो मे पहली बार 20 लाख रूपए की लागत से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि ये सच है कि वार्ड मे सफाई कर्मचारियो की सख्या कम है लेकिन ये झूठ है कि उनके वार्ड मे सफाई कर्मचारी आते ही नही है उन्होने कहा कि कुछ लोगो द्वारा राजनिति द्वेश भावना से ग्रसित होकर छोटी सी जगह की फोटो खीच कर ये कहा जा रहा है कि पूरे मोहल्ले मे गन्दगी है जबकि ऐसा नही है रोज़ सफाई कर्मचारी भले ही न आ पाए लेकिन सप्ताह मे कई बार सफाई कर्मचारी सफाई क काम करते है। सोमवार को हाता नूर बेग मे सड़क निर्माण का शुभारम्भ किया गया पार्षद ने निर्माण के कार्य का शुभारम्भ क्षेत्र मे रहने वाले बुज़ुर्ग शरीफ भाई से नारियल फुड़वा कर सड़क निर्माण के काम का शुभारम्भ करवा दिया गया। इस अवसर पर सेराज ,मुन्ना, सुलेमान , शुजात आरिफ आदि तमाम मोहल्ले के लोग उपस्थित थे । 20 वर्षो से टूटी फूटी गढढा युक्त सड़क पर चल रहे मोहल्ला वासियो का कहना था कि हमारे पार्षद वैसे तो वार्ड के पार्षद है लेकिन इनका व्यवहार क्षेत्र की जनता के लिए बिलकुल भाई जैसा ही रहता है । स्थानीय लोगो का कहना था कि पार्षद महोदय जनता की छोटी छोटी समस्याओ के लिए गम्भीर रहते है लोगो का कहना था कि लखनऊ नगर निगम का शायद ही कोई ऐसा एक वार्ड हो जहंा सौ प्रतिशत विकास हुआ हो इस लिए हमारे पार्षद अपनी कोशिश भर पूरी मेहनत करते है । पार्षद लईक आगा का कहना है कि जनता ने उन्हे इस उम्मीद पर चुन कर पार्षद बनाया है कि उनका पार्षद उनकी समस्याओ के समाधान के लिए काम करेगा इस लिए हम अपने क्षेत्र की जनता के विश्वास को कभी नही तोड़ सकते है । उन्होने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि हम अपने वार्ड के कोने कोने तक विकास की गंगा बहा दे लेकिन मजबूरी ये है कि सब कुछ एक साथ नही हो सकता है लेकिन मै कोशिश मे लगा हुॅ । उन्होने कहा कि जनता अपनी समस्याए हमे किसी भी समय हमारे कार्यालय आकर या फिर हमे हमारे मोबाईल नम्बर पर बता सकती है समस्या छोटी हो या बड़ी समस्या के समाधान के लिए उनकी तरफ से पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि पूरे वार्ड मे वो अक्सर दौरा करते रहते है स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाना सिर्फ सरकार नगर निगम या पार्षद की ही ज़िम्मेदारी नही है बल्कि जनता को भी जागरूक रह कर सफाई व्यवस्था के लिए गम्भीर होना पड़ेगा क्षेत्र मे कही अगर कूड़ा पड़ा है तो उसे नगर निगम द्वारा उठवाया जाएगा लेकिन मोहल्ला वासियो को चाहिए कि वो कूड़ा डालने के लिए तय किए गए स्थान पर ही अपने घर का कूड़ा डाले अपने घर के आसपास सफाई रख्खे क्यूकि सफाई के अनेक फायदे है और गन्दगी के अनेक नुक्सान है इस लिए जनता को भी जागरूक रहने की ज़रूरत है।