लखनऊ। पुलिस से बेखौफ चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों ने मलिहाबाद थाना क्षेत्र के भुलसी गांव में सोमवार देर रात 4 घरों को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपए के कीमती जेवरात और सामान समेत नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया । बताया जा रहा है कि भुलसी गांव में 2 घरों में हुई चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर ही रही थी, तभी चोरों ने पुलिस को कड़ी चुनौती देते हुए दो और घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस की सक्रियता के दावों की पोल खोलते चोरों ने गांव में दहशत मचा दी है।
जानकारी के मुताबिक भुलसी गांव के गंगा राम, प्रेम चंद, मोहनलाल और शेष कुमार के घर को चोरों ने निशाना बनाया है। वहीं गांव के चार घरों में चोरी के बाद लकीर पिटती नजर आ रही पुलिस की कार्यप्रणाली से गांव वालों में रोष की लहर है। इस दौरान पीड़ितों ने थाने पहुंचकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है, जसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटने के साथ ही चोरों की तलाश में भी जुट गई है।
