दरिया वाली मस्जिद के पार्क के तोड़े गए गेट का पुनः निर्माण शुरू

दरिया वाली मस्जिद के पार्क के तोड़े गए गेट का पुनः निर्माण शुरू

24 घंटे से ज़्यादा चले धरने के बाद हरकत मे आया नगर निगम


लखनऊ।  सोमवार की दोपहर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के नाम पर तोड़े गए दरिया वाली मस्जिद के पास की पार्क के गेट को लेकर मामला गर्माता रहा है। नगर निगम के दसते द्वारा पार्क की ज़मीन को नगर निगम की सम्पत्ति बताई गई जबकि शिया उलमाओ का कहना है कि मस्जिद के आसपास की ज़मीन शिया वक़्फ़ बोर्ड के अधीन आती है। पार्क मे नगर निगम द्वारा जेसीबी मशीन से की गई तोड़फोड़ के बाद शिया समुदाय मे आक्रोष फैल गया और मस्जिद के बराबर बनी पार्क मे महिलाओ और पुरूषो ने धरना शुरू कर दिया। सोमवार से पार्क मे शुरू किया गया धरना मंगलवार को भी जारी रहा और इस धरने मे शिया पसर्नल लाॅ बोर्ड के प्रवक्ता मोैलाना यासूब अब्बास मौलाना सैफ अब्बास मौलाना फरीदुल हसल मौलाना कल्बे सिब्तैन नूरी के अलावा कई अन्य मौलानाओ और शिया फिरके के सैकड़ो पुरूषो और महिलाओ ने शिरकत कर सरकार से नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के नाम पर तोड़े गए पार्क के गेट के दोबारा निर्माण कर मांग की । दरिया वाली मस्जिद के बराबर बने पार्क का गेट तोड़े जाने के विरोध मे पार्क मे शिया समुदाय द्वारा शुरू किए गए धरने मे मौजूद लोगो को इन्स्पेक्टर पकंज सिंह द्वारा समझाने का प्रयास किया गया इन्स्पेक्टर ने लोगो को बताया कि दरिया वाली मस्जिद के मुतावल्ली मंसूर आलम के खिलाफ पार्क मे लगा हरा पेड़ कटवाने के मुकदमे के साथ ही पार्क की भूमि पर शौचालय बनवाए जाने के मामले मे भी 107/116 के तहत कार्यवाही की जा चुकी है। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो को इन्स्पेक्टर चाौक पंकज सिंह कानून नियम का हवाला देकर समझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन मस्जिद के बराबर बनी पार्क का गेट तोड़े जाने से नाराज़ लोग किसी भी हालत मे इन्स्पेक्टर के तर्को से सतुष्ट नही थे लोगो का कहना था कि हमने अपने जन्म के बाद जब से होश सम्भाला है तब से हम ये जानते है कि ये पार्क मस्जिद की परिधि मे है और यहंा इस भूमि पर शिया समुदाय वर्षो से धार्मिक कार्यक्रम कर रहे है इस लिए हम नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के नाम पर तोड़े गए पार्क के गेट के दोबारा निर्माण से पहले यहंा से नही हटेंगे। मंगलवार को दिन भर चले धरने के बाद शाम करीब पाॅच बजे शिया धर्म गुरू मौलाना सैफ अब्बास नकवी वहंा पहुॅचे और उन्होने वंहा पहुॅच कर मुखतसर मजलिस पढ़ने के बाद उपस्थित लोगो को बताया कि उनकी एसीएम 2 से बात हो गई है एसीएम 2 ने नगर निगम द्वारा तोड़े गए गेट को दोबारा बनवाने के लिए कह दिया है। शाम होते होते नगर निग बैक फुट पर आता दिखा और सोमवार की दोपहर अतिक्रमण के नाम पर तोड़े गए गेट का दोबारा निर्माण शुरू करवाने के लिए नगर निगम का दस्ता मौके पर पहुॅचा तो लोगो ने राहत की सांस ली । शाम होते होते एसीएम 2 भी मौके पर पहुॅच गए और उनके सामने ही मज़दूरो ने तोड़े गए गेट का मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया और नया गेट बनाने की प्रक्रिया को प्रारम्भ कर दिया गया।
रात भर पार्क मे डटी रही महिलाए


नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के नाम पर तोड़े गए दरिया वाली मस्जिद के बराबर की पार्क के गेट को तोड़े जाने के बाद मुस्लिम जागरूक मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष शबीह फात्मा तमाम महिलाओ के साथ वहा पहुॅची और तोड़े गए गेट के पुनः निर्माण की मांग को लेकर सोमवार से ही उन्होने पार्क मे धरना शुरू कर दिया । शबीह फात्मा के साथ पार्क मे धरना दे रही महिलाओ ने नगर निगम के खिलाफ ज़ोरदार नारे लगाए और गेट के दोबारा बनने से पहले धरना न समाप्त करने के लिए पुलिस से कहा कि वो गेट के निर्माण से पहले धरना समाप्त नही करेगी।
धरने मे पहुॅचे टीले वाली मस्जिद के इमाम


दरिया वाली मस्जिद के पास बनी पार्क का गेट नगर निगम द्वारा तोड़े जाने के बाद वहंा सोमवार से शुरू हुए धरना प्रदर्शन मे मंगलवार को टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फज़ले मन्नान वायज़ी ने पहुॅच कर अपना समर्थन दे दिया। दरिया वाली मस्जिद के बराबर पार्क मे चल रहे धरने मे पहुॅचे मौलाना फज़ले मन्नान वायज़ी ने कहा कि नगर निगम द्वारा पार्क का गेट तोड़ा जाना गैर कानूनी है उन्होने कहा कि नगर निगम गेट को दोबारा बनवाए उन्होने कहा कि ये अधिकार कोर्ट को है कि वो तय करे कि ये ज़मीन वक़्फ़ बोर्ड की है या नगर निगम की है। उन्होने कहा कि दहशत फैला कर हुकुमत नही चलाई जा सकती है मुल्क की तरक्की और खुशहाली अमन शान्ती के माहौल मे ही मुमकिन है। मौलाना ने कहा कि इस मुददे पर सुन्नी समुदाय भी शिया समुदाय के साथ है उन्होने नगर निगम की इस हरकत पर अफसोस ज़ाहिर करते हुए कहा कि नगर निगम को किसी की भावनाए आहत करने का कोई अधिकार नही है।
मौलाना कल्बे जव्वाद ने दी थी आन्दोलन की चेतावनी


दरिया वाली मस्जिद के पास बने पार्क के गेट को नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण के नाम पर तोड़े जाने के बाद शिया धर्म गुरू मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने गम्भीरता से लेते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी थी मैलाना ने नगर निगम की इस हरकत को गैर कानूनी करार देते हुए कहा था कि अगर नगर निगम ने अपनी गलती को न सुधारा और गेट का दोबारा निर्माण न कराया तो वो आन्दोलन करेगे । पार्क का गेट तोड़े जाने के बाद शिया और सुननी समुदाय मे आक्रोष को देखते हुए नगर गिम ने शायद अपनी गलती को सुधारने का प्रयास करते हुए तोड़े गए गेट के पुनः निर्माण का काम शुरू करवा दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up