भारत-कज़ाकिस्तान के बीच आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास काज़िंद-2019 संपन्न

भारत-कज़ाकिस्तान के बीच आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास काज़िंद-2019 संपन्न

लखनऊ। भारत तथा कज़ाकिस्तान के बीच उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित संयुक्त सेैन्य अभ्यास काज़िंद-2019ए 15 अक्टूबर 2019 को संपन्न हो गया। गत् 03 अक्टूबर 2019 को शुरू हुए इस 12 दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियों ने आतंकवाद विरोधी आॅपरेशनों पर आधारित प्रशिक्षण में भाग लिया। इस सैन्य अभ्यास के दौरान दोनों देशों के सैनिकों की टुकड़ियों द्वारा पर्वतीय एवं घने जंगलों में अभ्यास किया गया। महत्वपूर्ण अभिभाषण, काउन्टर इंसर्जेंसी एवं काउन्टर टेररिज्म आॅपरेशन से जुड़े ड्लि एवं प्रदर्शन इस अभ्यास का हिस्सा रहा जिसको पूर्वाभ्यास के साथ अंजाम दिया गया। सैन्य अभ्यास के समापन से पहले दोनों देशों के सैनिकों की टुकड़ियों ने 48 घंटों तक पिथौरागढ़ के पहाड़ी व घने जंगलों में आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के तहत घेराबंदी एवं खोज अभियान को अंजाम देते हुए आतंकवाद को निष्क्रीय करने का अभ्यास किया और इससे जुड़े सभी बारीकियों को समझा। इस संयुक्त सैन्य अभ्यास के अंतिम चरण के अभ्यास के दौरान कज़ाकिस्तान सशस्त्र बलों के चीफ आॅफ स्टाफ मेजर जनरल दौलत ओसनाव और भारतीय सेना के प्रतिनिधि पर्वेक्षक के रूप में मुख्यालय उत्तर भारत एरिया के चीफ आॅफ स्टाफ मेजर जनरल कवींद्र सिंह मौजूद रहे। इस सैन्य अभ्यास के अंतिम दिन दोनों देशों के सैनिकों ने विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में भी भाग लिया जिसमें बास्केटबाॅल एवं बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता शामिल था। इस दौरान सैनिकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लिया और वे एक दूसरे की संस्कृतियों से रूबरू हुए। यह संयुक्त सैन्य अभ्यास दोनों देषों के बीच आपसी रक्षा सहयोग को बढ़ाने के साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ बनाने में मददगार सिद्ध होगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up