लखनऊ। मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित छठामील में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है मासूम बच्ची की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि झोपड़ पट्टी में रहने वाली 3 वर्षीय मासूम बच्ची सुबह शौच के लिए गई हुई थी, इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई और मौके पर ही माूसम बच्ची ने दम तोड़ दिया वहीं इस दुर्घटना से इलाके में हड़कंप मचा गया अफरा-तफरी मचने से इलाके के लोगों की भीड़ घटना स्थल पर इकठ्ठा हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुॅची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गयाबताया जा रहा है कि मजदूरी करने वाले दिलीप नमक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रेलवे लाईन के किनारे झोपड़ पटटी मे रहता है सुबह उसकी की पुत्री के शौच के लिए रेले लाईन के किनारे गई थी और ये दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे उसकी मौ हो गई । ऐसी दुर्घटनाए माता पिता के लिए सबक है माता पिता को चाहिए कि अपने बच्चो का ध्यान रख्खें।
