IAS ऑफिसर विजय देव हो सकते हैं दिल्ली के नए मुख्य सचिव

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के तबादले के बाद अब नए मुख्य सचिव को लेकर होने वाली चर्चाओं पर विराम लग सकता है। सूत्रों की मानें तो 1987 बैच के आईएएस अधिकारी विजय देव दिल्ली के अगले मुख्य सचिव होंगे। एमएचए की ओर से उनकी नाम पर अंतिम मुहर लग गई है। हालांकि, देर रात इसे लेकर आदेश जारी नहीं हो पाया है।

विजय देव वर्तमान में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हैं। मुख्य सचिव का पद उनके पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में होगा। वह मुख्य निवार्चन अधिकारी के साथ मुख्य सचिव का भी काम संभालेंगे। उनके पास दिल्ली सरकार में काम करने का भी अनुभव है। वह शीला दीक्षित सरकार में राजस्व विभाग में प्रधान सचिव के पद पर रहे हैं।

इससे पहले दिल्ली के वर्ष 2013 विधानसभा चुनाव में भी दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी रहे हैं। उसके बाद उनका चंडीगढ़ प्रशासक के तौर पर तबादला हुआ है। विजय देव की गिनती ईमानदार और तेज तर्रार अधिकारी के रूप में होती है। अपनी कार्यशैली को लेकर वह हमेशा चर्चा में रहे हैं। हालांकि, मुख्य सचिव की रेस में वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज परीदा, आईएएस एस एन सहाय और एनडीएमसी चेयरमैन नरेश कुमार का नाम चल रहा था।

गुरुवार दिन में रीना रे का नाम भी सामने आया था, लेकिन शाम होते-होते अचानक विजय देव का नाम सामने आ गया। बताते चलें कि वर्तमान में मतदाता सूची से नाम काटने को लेकर दिल्ली सरकार की जिस चुनाव आयोग से

लड़ाई चल रही है, वहां के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी विजय देव ही हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up