डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान के बाद चौक से ठाकुर गंज रोड से ई-रिक्शा नदारद लखनऊ। पुराने लखनऊ में आज लखनऊ कमिश्नरेट के पश्चिम जोन पुलिस का पूरा अमला डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा की कयादत में सड़क पर निकला और सड़क पर दौड़ने वाले अवैध डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें चौक और ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में करीब 200 डग्गामार वाहनों को पुलिस ने थाना परिसर में जमा कर दिया । रविवार की दोपहर डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा एसीपी कैसरबाग, एसीपी चौक, एसीपी बाजार खाला और पश्चिम क्षेत्र के सभी 9 थानों के इंस्पेक्टरों