पुलिस ने किए थे सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम बड़े इमाम बाड़े में नमाज़ के बाद शियों पर पाकिस्तान में हो रहे ज़ुल्म के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन लखनऊ। पवित्र रमजान के आखिरी शुक्रवार यानी जुमातुलविदा जुमा की नमाज आज लखनऊ की सभी मस्जिदों में हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई । अलविदा जुमा की सबसे बड़ी नमाज लखनऊ में टीले वाली मस्जिद और आसफी मस्जिद में अदा की गई। टीले वाली मस्जिद में मौलाना फजले मन्नान रहमानी अलविदा की नमाज अदा कराते हैं । रमजान के आखिरी में अलविदा जुमा की नमाज आज भी टीले वाली मस्जिद