बॉलीवुड के पॉपुलर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन्स के सभी फैन्स हैं। सभी उनके डिजाइनर आउटफिट्स को पहनने की चाह रखते हैं और इसी बीच मनीष ने जाह्नवी कपूर का ब्राइडल लुक शेयर किया है। इस आउटफिट में जाह्नवी काफी खूबसूरत लग रही हैं। मनीष और श्रीदेवी काफी अच्छे दोस्त थे और श्रीदेवी के निधन के बाद मनीष ने जाह्नवी का काफी ध्यान रखा है। इससे पहले भी मनीष, जाह्नवी की कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं।
इसी साल श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया था, जो हिट साबित हुई। इस फिल्म ने अनुमान से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म की रिलीज के कुछ ही दिन बाद जाह्नवी को दूसरी फिल्म ‘तख्त’ मिल गई। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।
श्रीदेवी के बिना पहली बार बोनी कपूर ने मनाया अपना जन्मदिन
बता दें कि हाल ही में बोनी कपूर ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। हालांकि इस दौरान सभी ने श्रीदेवी को काफी मिस किया होगा। इस पार्टी में बोनी कपूर के चारों बच्चे अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ बाकी कपूर परिवार भी साथ नजर आए।