मंदिर में चोरी करने के लिए युवक पूरा जागा और फिर चोरी कर वहीं सो गया। इसके बाद जो उसके साथ हुआ उसकी हालत खराब हो गई। चोरी की गई एलईडी को संभालने के लिए चोर ने बृहस्पतिवार की रात जागकर काटी।
दूसरे दिन शुक्रवार को जब नींद आने लगी तो वह शनि मंदिर के पास एलईडी रखकर सो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने एलईडी चोरी की बात कबूली। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार रात मल्लीताल निवासी दीवान सिंह बिष्ट के गेस्ट हाउस से अज्ञात व्यक्ति ने एलईडी चोरी कर ली। दीवान सिंह की सूचना पर पुलिस ने रात में ही आरोपी की तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं चला।
इधर रामनगर अस्पताल से भी एलईडी ले गए चोर
शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे ठंडी सड़क स्थित शनि मंदिर के पास एक व्यक्ति एलईडी बगल में रखकर सो रहा था। इस पर किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसआई आशा बिष्ट, कांस्टेबल प्रमोद राणा और विनोद यादव मौके पर पहुंचे। पूछताछ में आरोपी मनोज सिंह निवासी लमगड़ा अल्मोड़ा ने एलईडी चोरी की बात कबूली। पुलिस ने मनोज सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय से एक एलईडी चोरी हो गई। एलईडी चोरी होने पर अस्पताल में हड़कंप मचा है। अस्पताल प्रशासन खुद ही जांच में जुटा है। अस्पताल में करीब 32 सीसीटीवी लगे हैं, जिनमें 16 सीसीटीवी काम कर रहे हैं। ऐसे में डॉक्टरों के रूम में लगी एलईडी चोरी हो गई। सीएमएस डॉ. टीके पंत ने बताया कि अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। मामले में विभागीय जांच पड़ताल की जा रही है।