मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग ने एक बार फिर अपनी चाबुक चलाई है। बिना आवेदन मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने को लेकर मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने सतना के कलेक्टर मुकेश शुक्ला का तबादला कर दिया है। आयोग को मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर शिकायत मिली थी। मुकेश शुक्ला को पोस्टिंग मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर तैनात किया गया है।
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में डायरेक्टर राहुल जैन सतना के नए कलेक्टर नियुक्त किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले आयोग ने कड़ा रूख अपनाते हुए भिंड के कलेक्टर आशीष कुमार को भी कांग्रेस की शिकायत के बाद हटा दिया था।
73 मतदाताओं के नाम बगैर आवेदन के जोड़ दिए
आयोग को सतना जिले की रामनगर में 73 मतदाताओं के नाम बगैर आवेदन के जोड़ दिए जाने की शिकायत मिली थी। आयोग ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शिकायत की जांच कराई। कार्रवाई करते हुए रीवा के कमिश्नर ने नायब तहसीलदार अंबिका प्रसाद पांडे को सस्पेंड भी कर दिया।
इसके अलावा कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए स्थानीय निकाय से 6 लाख रुपये जारी करने के आदेश दिए थे। यह आदेश सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद कलेक्टर ने अपना आदेश वापस ले लिया था।
फोटो युक्त वोटर लिस्ट का काम एजेंसी को दिया
कलेक्टर मुकेश शुक्ला के खिलाफ फोटो युक्त वोटर लिस्ट का काम वेंडर मेसर्स आद्या इंटरप्राइजेज को दिए जाने की शिकायत हुई थी। इस पर आयोग ने नाराजगी जताते हुए उनसे जवाब मांगा था। साथ ही आयोग ने दो आईएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए कमांडेंट विसबल जबलपुर ललित शाक्यवार को पीएचक्यू में एआईजी के पद पर तैनात किया और पीएचक्यू में एआईजी एमएल सोलंकी की नई पोस्टिंग कमांडेंट गुना के पद पर कर दी है।